My 3rd of 7 blogs, i.e. अनुभवों के पंछी,
कहानियों का पेड़,
ek chouthayee akash,
बोलते चित्र,
Beyond Clouds,
Sansmaran,
Indu's World.
शनिवार, 26 मार्च 2016
जड़ें जरूरी हैं
- इंदु बाला सिंह
आदमी को जीने के लिये
जड़ें जरूरी होती हैं
वर्ना
वह तड़पता रहता है ...... भटकता रहता है
प्यासा ही रह जाता है वह ....... सगों के... अपनों के मान का ...पहचान का ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें