-इंदु बाला सिंह
लड़कियों
निकलो सड़क पे
हर दिन कम से कम एक बार निकलो सड़क पे
दिन या रात का परवाह किये बिना ..... बस निकलो तुम अपने घर से
आजाद हो जाओगी तुम
पर यह याद रखना तुम सदा विचारों की आजादी मिलेगी तुम्हें
तुम्हारी आर्थिक आत्म निर्भरता से .........
उड़ो लड़कियों !
उड़ो कि यह आकाश तुम्हारा है ......... हर सफल जीवधारी का है ......
अभाव का ईंधन खत्म होने तक कर लो सैर ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें