मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

उम्रदार बच्चा



#इन्दु_बाला_सिंह


दादी कहती थी 


देख मैं पानी में डुबो रोटी खाती हूँ 


मैं मुँह बिदोरती थी ……


आज 


अपनी दादी से ज़्यादा उमर की हूँ 


रोटी को पानी में डुबोने की ज़रूरत नहीं मुझे 


सूखी रोटी ही मीठी लगती है


बिस्कुट से ज़्यादा भाती है मुझे यह रोटी ।


24/10/24



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें