शुक्रवार, 4 अक्टूबर 2024

कुलांगार



#इन्दु_बाला_सिंह


ऊँची जाति 


ऊँची डिग्री 


एकाएक धन का आगमन 


जन्माता है अहंकार 


इंसान में 


आसपास के लोग उसे कीड़े मकोड़े लगने लगते हैं 


एक निरंकुशता सी जन्म लेने लगती है 


उस के मन में 


धीरे धीरे 


उसका पतन शुरू होने लगता है .…


कभी कभी   कुलांगार भी जन्म ले लेता है


किसी  सौम्य उच्च वर्ग परिवार में ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें