मंगलवार, 29 अक्टूबर 2024

मौतें



#इन्दु_बाला_सिंह


आठ साल की उम्र में 


छः महीने की बहन गुजर गयी डिप्थीरिया से 


पति गुजर गये 


हार्ट अटैक से 


पिता गुजर गये 


बीमारी से 


माँ गुजर गयी 


बुढ़ापे और अकेलेपन के दुःख से 


ससुर गुजरे कैंसर से 


सास गुजरी 


हार्ट अटैक से 


कभी न  रोयी वह 


मुझे ख़ुद पर आश्चर्य होता है 


बस 


हर मौत पर  


एक ख़ालीपन और भय सिमट जाता था उसमें 


लगता था मूरत बन गयी है वह 


आज सोंचती हूँ 


ऐसी क्यों थी वह ?


पर रोयी थी वह 


एक बार 


जिस दिन उसकी बेटी 


उसे बिना बताये घर छोड़ कर चली गयी थी 


अपने पुरुष मित्र के साथ   ।


18/10/24



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें