#इन्दु_बाला_सिंह
जंगलों को शहर निगल रहे हैं
और
शहर को महानगर
इंसान को सुविधा दे रही है स्मार्ट सिटी
पर्यावरण तो राजनीतिक मुद्दे हैं
हम ए० सी० रूम , कार , ऑफिस , मॉल में निश्चिंत है
हमारी संवाद हीनता बढ़ रही है
गाँव ख़ाली हो रहे हैं
रिश्तों की गर्माहट तलाशता मन भटक रहा है
संयुक्त परिवार छोटा परिवार बन गया
एकल परिवार का जादू
तो
सर पर चढ़ रहा है
हम प्रगति के कर रहे हैं ।
22/10/24
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें