बुधवार, 10 फ़रवरी 2016

जोड़ घटाव


11 February 2016
08:57

-इंदु बाला सिंह


दैनिक समस्याओं के सामने
और
आपरेशन टेबल पर
हम .........अकेले ही होते हैं
फिर .....क्यों मुंह जोहते हैं हम किसीका
चल भी अब ..... ओ रे मनहूस मन !
कोई नहीं है अपना
जिसने जोड़ घटाव सीखा
उसने जीना सीखा |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें