सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

आशा का बीज



- इंदु बाला सिंह


देश के  आतंकवादियों से लड़ता हुआ
शहीद हुआ सैनिक पिता
और
पुत्री ने दी अंतिम सलामी -
 मैं भी सेना में जाउंगी ..... एक एक  आतंकवादी को मार गिराउंगी .........
देख यह दृश्य भींगी पलकों में आशा का बीज अंकुराया
पर
एक मात्र युवा शहीद संतान के  पार्थिव शरीर पर
पुष्पार्पण कर फूट फूट  रोती  माँ देख
दहल गया  मन   ...........
निस्सार लगा यह जीवन सारा
धुंधलायी आशा ।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें