मंगलवार, 16 फ़रवरी 2016

रेंगो मत



-इंदु बाला सिंह


आकाश छूना है
तो
रेंगते क्यों हो .........
मारो एक जोर की उछाल
पल भर को छूटेगी जमीन और पाओगे तुम
अपना मनोवांछित पल ..........
घर का गुरुत्वाकर्षण खींच लायेगा
वापस तुम्हें
अपनी धरा पर   । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें