शुक्रवार, 5 फ़रवरी 2016

कम नंबर का राज



- इंदु बाला सिंह

टीचर !
जब मुझे एग्जाम का  कोश्चन पेपर मिलता है
तो मुझे याद आती है मेरी मम्मी
और मैं डर  जाती हूं ........
मुझे याद आने लगती है
कम नंबर मिलने पर मम्मी  से मिलनेवाली  डांट  .....
और
गणित टीचर को समझ में आ गया
अपनी छात्रा के अंसर पेपर में मिलनेवाले कम नंबर का राज । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें