शनिवार, 17 अगस्त 2013

संरक्षक

सती व सीता से सीखा मैंने
स्वाभिमान का महत्व
जीजाबाई ने सिखाया आदर्श मातृत्व
अभावों के झूले में पल बड़ी हुयी
जानूं मैं श्रम का मूल्य
मैं हूँ सिरमौर पिता का
और संरक्षक जन्मदाता की |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें