आदमी से कपड़ा
है
कपड़े से आदमी
की पहचान होती नहीं
मामूली कपड़ों
में भी दमक जाये सैनिक का चेहरा
कर्मों का
प्रतिविम्ब झलकता सदा आँखों से
क्यों मिटता
तू दिखावे पे
हर व्यक्ति
है सैनिक अपने लक्ष्य मार्ग का
इतना तू
जान ले
अनुशासन से कट जायेगा अंधकार जीवन का
याद रख ओ
प्यारे
आज जो अपमानित हुआ था सड़क पर भीड़ से
आम आदमी
समझा था जिसे सब ने
क्या
पता वो उन्हें मिले
कल उनकी नियति का निर्णयाक बन
कपड़े का काम
है तन ढकना
बस
इतना जान ले |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें