सीटी बजाते
हुए
घर लौटता
कर्मचारी
श्रम -
सौन्दर्य का प्रतीक होता है
घर देदीप्यमान
हो उठता है उसकी उपस्थिति से
बिना बिजली के
मस्ती में डूब
वह जब
सीटी बजाता
हुआ चलाता है दोपहिया
पल भर में बन
जाता है तब
संतुलन का
प्रतीक और प्रकृति का उपासक |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें