सोमवार, 19 अगस्त 2013

प्रतिभावान लडकियां

प्रतिभावान लडकियां दिखती है कालेजों में
घरों में क्यों नहीं भला
आफिस में क्यों नगण्य हो जाती हैं
सड़क पर तो मूक बन जाती हैं
मात्र मादा दिखने लगती हैं
प्रतिभा का बीज छोड़ आती हैं शायद लडकियां
अपने कालेज के मैदान में
और कालेज हमारे जेहन में स्मरणीय बीज सा सोया रहता है |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें