शनिवार, 17 अगस्त 2013

जन्मदाता का ऋण चुकाती हैं

प्रतिदिन सात से चौदह पन्द्रह वर्ष के लडके घुमते है सड़क पे
हाथ में गुलेल पकड़े रंगीन कपड़ों में रूखे बालवाले ये काले दुबले
कहीं भी रूक जाते हैं
मारते हैं चिड़िया
नीरस चहरे वाले ये ढांचे शान हैं अपने जन्मदाताओं के
लड़कियों का इस उम्र का जत्था विभिन्न बिल्डिंगों में रहता है
ये लडकियां  कमा , खा , अच्छे कपड़े पहनकर अपने मालिक के घर की सदस्या बनी रहती हैं
हर माह मालिक से अपनी तनख्वाह ले अपने माता पिता की आमदनी बढाती हैं
मालिक के बच्चों की स्कूटी से  बाहर के काम भी कर देती हैं ये
मालकिन से मनुहार कर पढना लिखना भी सीख जाती हैं ये लडकियां
बिल्डिंगों में सुरक्षित रह  अपने जन्मदाता का ऋण चुकाती हैं प्रतिमाह लडकियां |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें