बुधवार, 11 मई 2016

माँ की गाली



-इंदु बाला सिंह


उठा के फेंक दूंगा  ........
उसके बाद आठ वर्षीय छात्र के मुंह से   निकली  एक भद्दी सी
 मां के नाम की गाली
अपने प्रतिद्वंदी के लिये  ........
वह छात्र भूल चुका था
कि
उसकी माँ अभी जिन्दा है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें