शनिवार, 8 अगस्त 2015

अभावग्रस्त प्रतिभावान


09 August 2015
06:13

-इंदु बाला सिंह

अभावग्रस्त , प्रतिभावान , समझदार बच्चे
सरकारी योजनाओं का फायदा उठा ले जाते हैं
वे
अपने शहर के युनिवसिटी से किसी भी विषय में
डाक्टरेट की डिग्री ले आते हैं
और
किसी प्राइवेट स्कूल में
दस बीस हजार की नौकरी कर
घर बसा लेते हैं
जी लेते हैं स्वाभिमानपूर्वक अपनी जिन्दगी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें