शुक्रवार, 7 अगस्त 2015

बिल्ली पालने की परमिशन


07 August 2015
15:30

-इंदु बाला सिंह


चूहा आया ! घर में
गृहणी टाईट
पूरे घर के सदस्य टाईट
घर में सब कुछ अनुशाषित
चलने लगा घर में स्वच्छता अभियान ....
कुछ खाने का सामन न गिराना जमीन पर ......
अरे ! स्टडी टेबल पर मत खाओ
पलंग पर लेट के बिस्कुट मत खाओ
हर कमरे में सुबह शाम फिनाईल पानी से पोचा होने लगा
कोई सामन अस्त ब्यस्त मत रखो कहीं भी चूहा छुप के बैठ जायेगा
रात में सब मछरदानी लगा के सोने लगे
क्या पता रात में किसी की  उंगली ही कुतर ले चूहा
और
मुन्ना तो हो गया खुश
क्यों कि उसकी महीनों पुरानी मुराद पूरी हो गयी
उसे
बिल्ली पालने की परमिशन मिल गयी |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें