मंगलवार, 4 अगस्त 2015

मूसलाधार बरसात और मुन्ना


05 August 2015
07:13


-इंदु बाला सिंह

वाह ! वाह !
मजा आया
वो देखो
नदी आ गयी सड़क पे
अब तो है छुट्टी स्कूल की
टीचर क्या हमें स्कूल ले जाने के लिये हेलीकाप्टर भेजेगी !
आज तो मस्ती है
कापियां फाड़ कर नाव बनेगी
हमारी सड़कों पर हमारी नावें दौड़ेगी ........
अहा !
फिर बाल खेलेंगे हम
अपने बरामदे में
वैसे
कभी कभी लाँन से बाल उठाने में भींग भी जायेंगे हम
अब
अरे मम्मी !......गुस्सा मत हो .....यार ! जान के तो नहीं भीगे थे हम
थैंक यु !....शंकर भगवान |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें