रविवार, 9 अगस्त 2015

उजाड़ बिल्डिंग


09 August 2015
10:26


-इंदु बाला सिंह


ताला मार दिया उसने
अपने कमरे में ........
फिर ताला मार दिया उसने
अपनी बिल्डिंग के मुख्य द्वार में ..........
अपनी बिल्डिंग के कम्पाउंड के गेट में भी उसने ताला मार दिया ........
अब
सब कुछ उसका अपना था
अनचाहे व्यक्ति का प्रवेश अब असंभव था बिल्डिंग में ........
बाहर जाते वक्त
और
भीतर आने पर ऐसे ही ताला लग जाता था बिल्डिंग में
पर
फिर भी प्रवेश कर गयी मृत्यु उस बिल्डिंग में एक दिन ..........
ले गयी उसे ........
ताला खुल गया था
अब बिल्डिंग का
उसके रिश्तेदारों के बच्चे चहकने लगे थे
उस उजाड़ बिल्डिंग के कम्पाऊंड में |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें