शुगर टेस्ट में 9.5 है
अब एक समय खाना बन्द
फिर कंट्रोल हो जायेगा
शुगर लेवल 6.5 वापस हो जायेगा
क्या नसीब है !
किसी के पास डाक्टर है दवा है
किसी के पास खाना नहीं है
वाह
! रे न्याय
आजीवन अथक परिश्रम के बाद
मंदिर के सामने बैठ जाते है
बुढ़ापे में
अपाहिज होने पे दान हेतु
ये
कैसी व्यवस्था है ?
अमीर तो जी
ही ले रहा है
गरीब आकाश की
ओर
ताक रहा है
कृपा
हेतु |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें