रविवार, 25 नवंबर 2012

कौशल


लड़कियों !
विद्रोह करने का नुस्खा
अपनाईये
सबेरे सो कर उठिए दस बजे
दैनिक कार्य
निपटने के बाद
अपने नाश्ते की चिंता कीजिये
दूसरों की चिंता करेंगी !
मिट जायेंगी
आप |
डर किस बात का
कोई क्या कर लेगा आपका 
आप भविष्य हैं
उनका
वे नाखुश होते हुए भी
मुंह से मीठी मुस्कान
मीठी जुबान भी निकलेंगे
फिर
आपके पास मातृत्व है
अपने कौशल भंजायिये
और
मस्त रहिये |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें