- इंदु बाला सिंह
मैं पैसा हूं
मेरी कोई जाति नहीं ...
मेरा कोई धर्म नहीं
मैं सबको जोड़ कर रखता हूं
मझे सब प्यार करते हैं
छोटे बच्चे किलक उठते हैं मुझे पा के
मैं उन्हें चॉकलेट और गुब्बारे दिलाता हूं
अमीर हो या गरीब सभी मेरी इज्जत करते हैं
मैं साधू सन्यासी के भी काम में आता हूं ।
मेरी कोई जाति नहीं ...
मेरा कोई धर्म नहीं
मैं सबको जोड़ कर रखता हूं
मझे सब प्यार करते हैं
छोटे बच्चे किलक उठते हैं मुझे पा के
मैं उन्हें चॉकलेट और गुब्बारे दिलाता हूं
अमीर हो या गरीब सभी मेरी इज्जत करते हैं
मैं साधू सन्यासी के भी काम में आता हूं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें