शुक्रवार, 30 मार्च 2018

सफलता का रहस्य


- इंदु बाला सिंह

गांव के मिडिल स्कूल के मास्टर का लड़का बिजिनेसमैन बन गया ...
अपने शहर का एक नामी व्यक्ति और मकान मालिक बन गया ...
पर उस गोरे चिट्टे आदमी की कलूटी पत्नी को देख लगता था ...
जरूर उसने डट के दहेज लिया होगा ...
और एक दिन मैंने सुना उस गोरे चिट्टे बेटे का पिता गंगा में डूब गया ..
सफल पुत्र के पिता की ये कैसी जीवन यात्रा थी ..
कहते हैं सफल पुत्र को देख पिता अपनी मूछ पर ताव देता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें