रविवार, 31 जुलाई 2016

काम करो



- इंदु बाला सिंह

कचरा नहीं  उठायेंगे
घास नहीं निकालेंगे
घरों में बर्तन नहीं मांजेगें   .......
मशीनें आ गयीं हैं
हम अपना काम खुद कर लेंगे
तुम हमारी चिंता मत करो
पर हमेशा तुम अपनी सोंचो   ... विचारो .........
कहीं तुम  इस्तेमाल तो नहीं किये जा रहे हो ?
कल अपना पेट  भरने का उपाय है तुम्हारे पास ?
आखिर क्यों जा रहे तुम मजदूरी करने दूसरे देश ?
ऐसा भी क्या बहकना
दूसरों की बातों में आना
काम करो    ...... बस  काम करो ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें