बुधवार, 20 जुलाई 2016

सड़कों पे कैमरा कब लगेगा ?



-इंदु बाला सिंह



म्युनिसिपैलिटी ने कल पेड़ लगाया सड़कों पे
उन्हें बड़ी बड़ी जाली से ढका
और जाम किया   कांक्रीट से जाली को  मिट्टी में  ......... आवारा पशुओं से बचाव  के लिये   .......
दुसरे  दिन जाली गिरी पड़ी थी   .... पेड़ गायब था
म्युनिसिपैलिटी ने कचरा का डब्बा रखा  ...फेंकने के कचड़ा
हर रोज जमीन पर बिखेर देता है कचरा एक हट्टा कट्टा आदमी
न जाने क्या ढूंढ़ता है वह   ....
इन्तजार है अब लगने का सड़कों पे कैमरे
अपने बच्चों को ईमानदारी और सच्चाई का पाठ पढ़ाने के लिये
खुद को चौकन्ना रखना पड़ता है
गलतियों से बचना पड़ता है
आखिर स्कूल के भरोसे कितना रहेंगे बच्चे ।






 कृपया इसमें छुपे #व्यंग्य को समझें |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें