शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

शहर में गाँव


मेरे शहर में बहुत से गाँव बसते हैं 
कहीं दो कुत्तों के झगड़ने की आवाज सुन
अपनी अपनी सड़कों से बिजली की तरह निकल ........ भागते हैं कुत्ते .... घटना स्थल की ओर
झगड़ा खत्म होते ही ..... खामोश से लौटते हैं वे .... अपनी अपनी सड़कों पे ....... अपने अपने घरों में ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें