मंगलवार, 19 जुलाई 2016

छुपती क्यों तुम



- इंदु बाला सिंह


ओ री कविता !
क्यों जन्म लेती हो तुम  सुबह के मॉर्निंग वाक के दौरान
और
घर पहुंच  ......... टिफिन तैयार कर टेबल के सामने बैठते ही
छुप जाती हो न जाने तुम कहां   । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें