रविवार, 24 जुलाई 2016

वे तो बदलती रहतीं हैं



- इंदु बाला  सिंह



रोना मना है
डरना मना है
ओ युवा !
चल उठ .... याद रख
कि
जिंदगी एक राह है
और
तुझे  चलते जाना है
ऋतुओं   का क्या   ....  वे तो बदलती  रहतीं   हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें