वह बड़ी हसरत से
इस कालोनी के मकानों को देखता है ....
कितने बड़े बड़े मकान
खाली पड़े हैं
सब में पीछे तरफ
एक परिवार रहता है
फ्री बिजली
पानी
बस ख्याल
रखना है मकान का
काश उसे भी
ऐसा ही घर मिल जाय
उसका भी
घर बस जाय
वर्षों
पुरानी हसरत
उसकी
जो कभी न कभी
तो पूरी होगी
इस विश्वास
के साथ
गुजरता है वो
इस कालोनी से
हर रोज |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें