कुछ लोग
जिंदगी की सड़क पे भी
सड़क के नीयम का पालन करते हैं
और राहगीरों को
सामने से आने वाली मुसीबत से आगाह कर
निकल
जाते हैं |
हमारे ये शुभचिंतक
हमें जिंदगी में कभी नहीं मिलते
पर ये
हमें एक अच्छे व्यक्ति के रूप में
सदा याद रह जाते हैं
और हमारे मन में उनके प्रति सदा दुआ निकलती है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें