बेटियों को आप कुछ नहीं देते
दहेज और प्यार के सिवा
पर वो अपने सुख के पल बांटती है
आप
से
बेटे को आप सब कुछ देते हैं अपना
पर वो बांटता है
अपने सुख के पल मित्रों में |
आखिर क्यों ?.....
यह एक ऐसा विचारणीय विषय है
जिसे सोंचना है आपको
न कि समाज को |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें