- इंदु बाला सिंह
पुरानी वस्तुयें ... मात्र वस्तुयें नहीं होती हैं
वे तो मील का पत्थर होती हैं
वे हमें उस कालखण्ड में लौटा ले जाती हैं जिस पल को हम अपने जीवन की आपाधापी में बिसरा चुके जोते हैं
बड़ा मोह होता है पुरानी वस्तुओं से
वे जब हमसे छूटती हैं तो लगता है मानो हमारे अपने कुछ पल खो गये
आखिर क्यों छूटते हैं हमसे हमारे पल ?
काश वे पल सदा हमारे साथ रहते ।
पुरानी वस्तुयें ... मात्र वस्तुयें नहीं होती हैं
वे तो मील का पत्थर होती हैं
वे हमें उस कालखण्ड में लौटा ले जाती हैं जिस पल को हम अपने जीवन की आपाधापी में बिसरा चुके जोते हैं
बड़ा मोह होता है पुरानी वस्तुओं से
वे जब हमसे छूटती हैं तो लगता है मानो हमारे अपने कुछ पल खो गये
आखिर क्यों छूटते हैं हमसे हमारे पल ?
काश वे पल सदा हमारे साथ रहते ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें