बुधवार, 30 जनवरी 2019

मकान की कीमत

- इंदु बाला सिंह

दिन भर का थका हारा तन लौटता है

औऱ

दिखने लगता है उसे

अपना मकान ....

कितना सम्मोहन रहता है अपने मकान में

यूं लगता है मानो वह ... आतुर हो  मिल बैठ बतियाने को

रात कट जाती है सुरक्षित

मकान की कीमत घरहीन से नहीं मकानहीन से पूछो ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें