- इंदु बाला सिंह
बांट दिया है तुमने औरतों को
जेवर
जरीदार कपड़े
थाली भर अन्न दे कर
और
राज कर रहे हो तुम ....
बेटियों से छीन उनका हक
भर रहे हो तुम
अपने बेटों का घर.......
राजनीति अच्छी नहीं माओं से
लड़ाओ नहीं तुम बहनों को अपने भाईयों से ।
बांट दिया है तुमने औरतों को
जेवर
जरीदार कपड़े
थाली भर अन्न दे कर
और
राज कर रहे हो तुम ....
बेटियों से छीन उनका हक
भर रहे हो तुम
अपने बेटों का घर.......
राजनीति अच्छी नहीं माओं से
लड़ाओ नहीं तुम बहनों को अपने भाईयों से ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें