बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

अनुभूतियों का ग्राफ


14 October 2015
22:10

-इंदु बाला सिंह


पीछे पलटते ही
दीख जाता है
अतीत और अपनों की अनुभूतियों का ग्राफ
एक अजीब सी बेचैनी छाने लगती है .............
तब
बेहतर लगने लगता है
आगे बढ़ना
नये अनुभव लेना |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें