गुरुवार, 29 अक्टूबर 2015

ओ री ! प्यारी लड़की सुन !



- इंदु  बाला  सिंह

ओ री !
लड़की सुन !
कितनी प्यारी है तू
तू ही तो मुद्दा है
ड्राइंग रूम का
नुक्क्ड़ का
पान की दूकान का
स्कूल डेज का
कालेज लाइफ का
ओ री !
ब्याहता लड़की सुन !
कितनी प्यारी लगती तू
जब लौट के जाती अपनी ससुराल तू
मैके  का आंगन मुस्काता गमकता तेरे  जाते ही
मुक्त होती भाभियां
दीर्घ सांस लेते पिता
निश्चिन्त होती माँ
तेरे घाव को लोग भूल जाते
आखिर क्यों बतियायें
अरेंज्ड मैरेज है
सारा दोष उन पर आयेगा
ओ री !
प्यारी लड़की सुन !
वापस न लौटना
तू तो बतरस की है गठरी
आखिर कोई कितना ढोये तुझे
ऐसे ही चलती है दुनिया ..........
मैं भी तो तुझसे मुक्त हुयी
तुझपे लिख के । 

बुधवार, 28 अक्टूबर 2015

छाया ही है सच्ची गुरु


29 October 2015
10:07


-इंदु बाला सिंह 

देख के
होते कुपित या रूठते
सूरज को हम पे
सदा साथ रहनेवाली हमारी मित्र छाया
छुप जाती है पल भर में
और
समझा जाती है हमें ..............
कितना ही अपना कोई क्यों न हो
छोड़ देगा 
वह साथ हमारा
आ खड़ी होगी मुसीबत सामने हमारे ...........

छाया ही तो है
सच्ची गुरु
इस नश्वर जग में   |

ओ ! जानेवाले टूटते तारे



-इंदु बाला सिंह

ओ !
जानेवाले टूटते तारे
दे जाओ
कुछ भी
तुम जाते जाते
बस  जाओगे
तुम
मेरे अन्तस्तल में |

सपनों के कटघरे से मुक्त हुआ मन




-इंदु बाला सिंह

कहानी जली
जला  उपन्यास
टूटा मन
छपी रचनाएँ जली
गुम  हो गए हम
अपनों के खत जले
हस्तलिपियों से  आती महक गुमी
चित्र जले चिंदी चिंदी हो कर
अंतिम बार झांके चेहरे चिन्दियों से
और मैंने सोंचा -
साँसों से संबंध टूटने के बाद
काश ! देख पाती मैं खुद को जलते हुये…...........
सपनों के कटघरे से मुक्त हुआ मन
स्तब्ध सा
आज
आ खड़ा हुआ यथार्थ की जमीं पर । 

मंगलवार, 27 अक्टूबर 2015

कागजी यादें




-इंदु बाला  सिंह

बेहतर होता है नष्ट  देना  कागजी  यादों को
सच्ची थी होंगी
तो
आयेंगी याद
बनेंगी
जीने  ऊर्जा
वर्ना आखिर कितनों को समेटें हम
अपने पिटारे में
सुविधाजनक होता है चलना सड़क पर
ले कर हल्के असबाब……
और देखते ही देखते धू धू जल उठीं यादें
एक तीली से....
आवाक खड़ा है मन ।


सोमवार, 26 अक्टूबर 2015

गजब के पत्थर थे हम


27 October 2015
09:04

-इंदु बाला सिंह

न जाने किस मिठास की चाहत लिये
गुजरते रहे
महसूसते रहे
जीते रहे खट्टे अनुभव .........
खड़े रहे
देखते रहे मुंह फेरते रिश्ते
गजब के पत्थर थे हम
जो
इन्तजार करता रहा
जौहरी का
अपनी नियति का |

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2015

राजनीति अच्छी नहीं माओं से

- इंदु बाला सिंह

बांट दिया है तुमने औरतों को
जेवर
जरीदार कपड़े
थाली भर अन्न दे कर
और
राज कर रहे हो तुम ....
बेटियों से छीन  उनका हक
भर रहे हो  तुम
अपने बेटों का घर.......
राजनीति अच्छी नहीं माओं से
लड़ाओ नहीं तुम बहनों को अपने भाईयों से । 

गुरुवार, 15 अक्टूबर 2015

बिदकी नानियां


16 October 2015
08:11


-इंदु बाला सिंह


एक के पीछे एक चलती भेड़ें
जो बिदक गयीं
उन्होंने बसा ली अपनी बस्ती ..........
आज
बिदकी भेड़ों के पोते पोतियां
सुनती हैं ....पढती हैं उत्सुकता से
अपनी नानियों
और
परनानियों की भेड़चाल की कहानियां |

अब उकता गये हैं


15 October 2015
12:12

-इंदु बाला सिंह

जाल बुनने में मजा आया ...........
सोये थे
हम
रेशमी जाल में
अब उकता गये हैं .........
जाने का वक्त आ रहा है पास
यूं महसूस होने लगा है ..............
लो
अब हम काटने लगे हैं
आशा का हर रेशमी धागा |

बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

अनुभूतियों का ग्राफ


14 October 2015
22:10

-इंदु बाला सिंह


पीछे पलटते ही
दीख जाता है
अतीत और अपनों की अनुभूतियों का ग्राफ
एक अजीब सी बेचैनी छाने लगती है .............
तब
बेहतर लगने लगता है
आगे बढ़ना
नये अनुभव लेना |

रविवार, 11 अक्टूबर 2015

मुड़ जाती हैं राहें


11 October 2015
13:01

-इंदु बाला सिंह

बोलना न बोल ऐसे
कि
बन जायें वे
कभी न भर पानेवाले घाव
अपनों के दिल में
और
बन जायें 
वे पल 
मोड़ जीवन के |
हर बार समझौते करनेवाला भी
ले ही लेता है निर्णय कभी कभी ...............
देखते ही देखते 
पल भर में
मुड़ जाती हैं राहें |

शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2015

दबंग सड़क


11 September 2015
07:18


-इंदु बाला सिंह

दबंग सड़क घुस आयी है
पोर्टिको में
ट्रैफिक रुल न मानना शान है ........
बड़ी आतुर है
वह  घुसने को घर में 
 दरवाजा तोड़ के  |

मुफ्त की साड़ियां


03 October 2015
07:31
-इंदु बाला सिंह



जीवन से
जल्दी मुक्ति पाने के लिये
वह भी लाईन में लग गयी  ..........
चुनाव गये थे
मैदान में मुफ्त की साड़ियां बंट रहीं थीं |