बुधवार, 30 सितंबर 2015

अकेलापन


30 September 2015
23:04


-इंदु बाला सिंह

लटक गयी
या लटका दिया गया
पता नहीं
पिता की इकलौती सन्तान
जो
अपने पिता के
गुजर जाने के बाद
अपना अकेलापन दूर करने के लिये
बनी थी
दूसरी पत्नी एक युवा की
और आर्थिक रूप में सहायक थी
अपनी सौत की |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें