रविवार, 27 सितंबर 2015

कहीं कुछ होनेवाला है



- इंदु बाला सिंह

विश्वास हारा
खोया खोया
इलेक्ट्रॉन मन भटक रहा  है
प्रोटॉन की  तलाश में
जल रही है धरती मौसम की मार से। .......
जी शंकित है
आज देख आकाश में
इलेक्ट्रॉन के  काले उमड़ते घुमड़ते  बादल
कहीं कुछ होनेवाला है ..  शायद ।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें