बुधवार, 16 सितंबर 2015

दिल में रहो न




-इंदु बाला  सिंह

सब कर्मचारी
आफिस देर से पहुंचते
तू क्यों बसा है  मंदिर में
तेरे नाम पे सब अपने कमरे की सफाई  करते
ओ भगवन !
तुम क्यों न रहते सबके दिलों में ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें