रविवार, 13 सितंबर 2015

तुम मेरे हो




-इंदु बाला सिंह


तुम 
मुझसे दूर कभी न जा पाओगे
मैं बसी हूँ
तुममें
तुम्हारे ख्यालों में
जब जब अकेले होगे तुम
मुझे पाओगे सदा ही अपने पास
क्योंकि
तुम मेरे ही अंश हो |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें