My 3rd of 7 blogs, i.e. अनुभवों के पंछी, कहानियों का पेड़, ek chouthayee akash, बोलते चित्र, Beyond Clouds, Sansmaran, Indu's World.
#इन्दु_बाला_सिंह
बिल्ली की तरह प्यारा चीता मुझे
आज देखना है मुझे
इसे
प्यार से
दूर से
पास नहीं जाना है मुझे
वरना
यमराज के दरबार में पहुँच जाऊँगी
काश मैं भरत होती
बड़े आराम से चीता को सहलाती
उसके दाँत गिनती ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें