शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025

रसोइदारिन



18/02/25


09:52 AM




#इन्दु_बाला_सिंह


जिसने रखा मुझे 


अपने घर में 


पका के खिलाया उसे 


मैंने 


फिर खाया ……


दीवारें क्या याद करेंगी 


रसोईदारिन को 


 खिड़की दरवाज़ों ने भी मुँह  फेर लिया 


वर्ष दर वर्ष बीते 


औरत सीखी ही नहीं


अपना घर बनाना ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें