#इन्दु_बाला_सिंह
नया कर पाने चाह
कुछ सीखने के चाह
प्रेरणा है
आगे बढ़ने की
जीने की
हर इच्छा पूर्ति
गिर कर उठ पाने का सामर्थ्य
जीवन बनाता है सुंदर
मुसीबत में पड़े इंसान की सहायता करने पर
हममें ईश्वर का एक अंश आ जाता है
मंदिर में क्यूँ खोजूँ
सुख , शांति और ईश्वर
वह तो मुझे दुआ में उठे हाथ के विकीरण में दिखे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें