सोमवार, 23 दिसंबर 2024

और वह नेता बन गयी



#इन्दु_बाला_सिंह


उसने 


पिता खोया बचपन में 


वह जूझती रही समाज से 


अपनी माँ की ख़ुशी के लिये


अपनी बहन की ख़ुशी के लिये


मान सम्मान के लिये


उसे लगा जन प्रतिनिधि बन कर अपनों का हक़ पा लेगी


और 


वह नेता बन गयी ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें