#इन्दु_बाला_सिंह
सुख में खुश रही
दुःख में भी खुश रहने का बहाना तलाशा मैंने
और
खुश रही
खुश रहने की आदत ने जितना मुझे सुख दिया
उससे ज़्यादा दुःख दिया
जिन्हें मुझे रुलाने में आनंद आता था
वे निकलते गये
मेरी ज़िंदगी से
अकेली हो गयी मैं
संबंधों को जोड़ने की कोशिश में ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें