रविवार, 23 सितंबर 2018

टीम स्पीरिट

- इंदु बाला सिंह

नौकरी छूट गयी ....बीमार था वो ....
उसे हार्ट ट्रांसप्लांट की आवश्यकता थी ...
हार्ट डोनर उसे मिल गया
पर पैसे !
अपने एल्युमनी साइट पर उसने अपनी समस्या पोस्ट की
एक रात में उसके अकॉउंट में एक करोड़ रुपये जमा हो गये
पिता  की आंखें छलक उठीं ....
पड़ोसी हैरत में थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें