- इंदु बाला सिंह
कहते हैं सपनों को मरने देना अच्छा नहीं
पर मन रेगिस्तान बन जाये तो ! ....
हल्की फुल्की बारिश और तपिश पैदा करती है मन में .....
बाढ़ ही उपजाऊ बना पाती है रेगिस्तान को ।
मन ऊबता है
पर सपने देखना नहीं छोड़ता है
क्या तुम्हारे साथ भी ऐसा होता है ?
मुझे मालूम है इस प्रश्न का उत्तर न मिलेगा .....
पर मन गाहे बगाहे तलाशता है उत्तर ।
कहते हैं सपनों को मरने देना अच्छा नहीं
पर मन रेगिस्तान बन जाये तो ! ....
हल्की फुल्की बारिश और तपिश पैदा करती है मन में .....
बाढ़ ही उपजाऊ बना पाती है रेगिस्तान को ।
मन ऊबता है
पर सपने देखना नहीं छोड़ता है
क्या तुम्हारे साथ भी ऐसा होता है ?
मुझे मालूम है इस प्रश्न का उत्तर न मिलेगा .....
पर मन गाहे बगाहे तलाशता है उत्तर ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें