गुरुवार, 15 सितंबर 2016

उठाई है मैंने कलम



- इंदु बाला सिंह


काट मेरे मन के कोमलतम तार
तू चाहे मैं उठा लूं आग
पर
शांतिप्रिय मन मेरा
होने न देगा पूरी तेरी आकांक्षा ........
कि
उठाई  है मैंने कलम
और
उंडेल दी है उसमें पूरे मन की श्याही । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें