शनिवार, 5 नवंबर 2016

पैसा शराब से ज्यादा जहरीला


Saturday, November 05, 2016
10:16 PM
  
- इंदु बाला सिंह 

सुन मेरी बात
ओ पैसा !
तेरा अभाव सरल बुद्धिमान को मुर्ख बनाता
देख सगे  का हश्र चतुर आदमी तुझे पाने को  सौ हथकंडे अपनाता |
ओ पैसा !
तू तो शराब से ज्यादा जहरीला .... नशीला
जेब में पहुंचते ही .... तू तो सारे रिश्ते भुलाता
तभी तो  .... अम्मा तुझे बैंक में रख निश्चिन्त सोती |
मै बावरी
सदा मौन खड़ी
देखती रहती

तेरी ....बदलती चाल |

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें